लद्दाख में LAC चीन से लाई गई 108 किलो सोने की खेप बरामद 

लेह, 10 सूची - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक कंट्रोल रेखा पर 108 किलोग्राम सोने के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। चीन से तस्करी कर लाए गए इस सोने को एक-एक किलो की छड़ों में ढाला गया था। सोने की छड़ों पर गल्फ गोल्ड बार नाम की मुहर लगी होती है। तस्करों के पास से दो मोबाइल फोन, एक दूरबीन, दो चाकू, एक टॉर्च, एक हथौड़ा के अलावा केक और दही-दूध जैसे चीन में बने कई खाद्य पदार्थ भी मिले हैं। इसे खच्चरों पर लादकर ले जाया जा रहा था।