दिड़बा में नकली घी, दूध और पनीर बनाने के उपकरण सील

दिड़बा मंडी, 17 जुलाई (हरबंस सिंह छाजली) - स्वास्थ्य विभाग संगरूर की टीम ने दिड़बा में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली देसी घी, नकली दूध और नकली पनीर बनाने के उपकरण जब्त करने में सफलता हासिल की है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बलजीत सिंह और फूड सेफ्टी अफसर चरणजीत सिंह ने बताया कि मनदीप सिंगला के मिल्क सेंटर की जांच की गई। 278 टिन रिफाइंड, 70 खाली टिन, 13 पैकेट मिल्क पाउडर को सील कर दिया गया है।  

#दिड़बा
# घी
# दूध
# पनीर