पेरिस ओलंपिक: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसले फाइनल में पहुंचा 

फ्रांस, 31 जुलाई- भारत के स्टार निशानेबाज स्वप्निल कुसले पुरुषों की 50 मीटर राइफल-3 पोजीशन के फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 590 का स्कोर किया और सातवें स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन राउंड के शीर्ष आठ निशानेबाज फाइनल में पहुंचे। स्वप्निल अब कल पदक के लिए खेलेंगे। वह गुरुवार को दोपहर 1 बजे फाइनल मैच खेलेंगे। 

#पेरिस ओलंपिक: भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसले फाइनल में पहुंचा