पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु  ईडी दफ्तर में पेश हुए


लुधियाना,01 अगस्त  पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु आज सुबह ईडी दफ्तर (एनफोर्समेंट डिपार्मेंट) में पेश हुए।पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय में फूड सप्लाई मंत्री भारत भूषण आशु पर ट्रांसपोर्टेशन टेंडर घोटाले के आरोप के तहत ईडी जांच कर रही है।आज ई डी द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। दरअसल, 2 दिन पहले ईडी ने पूर्व मंत्री को किसी मामले में सम्मन जारी किए थे। जिसके चलते वह ईडी के समक्ष पेश होने के लिए आज जालंधर आए है। हालांकि इस मामले को लेकर अधिकारियों ने मीडिया से दूरी बनाई हुई है।
बता दें कि ईडी को सर्च के दौरान करीब डेढ़ करोड़ के सरकारी मूल्य की पांच प्रॉपर्टी की जानकारी मिली थी। पिछले साल छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को ऐसी संभावना दिख रही है कि घोटाला के पैसों के द्वारा इन प्रॉपर्टी को खरीदा गया था। जांच एजेंसी ने सर्च के दौरान मिले करीब 30 लाख रुपये को भी जब्त करके आगे की तफ्तीश शुरू की थी।