जिम्बाब्वे: 2 सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत
हरारे (जिम्बाब्वे), 10 अगस्त- जिम्बाब्वे में 2 सड़क हादसों में कुल 13 लोगों की मौत हो गई। ज़िम्बाब्वे पुलिस ने आज शाम दो सड़क दुर्घटनाओं की पुष्टि की है जिनमें कुल 13 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस प्रवक्ता पॉल न्याथी ने यह जानकारी दी।