देश के लिए खेलना और पदक जीतना बहुत बड़ी बात है - हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय
वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 11 अगस्त - भारतीय हॉकी खिलाड़ी और #ParisOlympics2024 में कांस्य पदक विजेता ललित उपाध्याय ने कहा कि आपको देश के लिए कुछ करने का मौका मिलता है तो ये बहुत बड़ी बात है। मैंने पहले भी कहा है कोई लूजर नहीं होता है या तो विनर होता है या तो लर्नर होता है। मैंने ओलंपिक में जाने से पहले बाबा के दर्शन किए थे आज आकर भी मैंने बाबा के दर्शन किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र की बातचीत से हमारा हौसला बढ़ता है। राज्य सरकार से भी हमें बहुत सहयोग मिला है।