रूस में आया भयंकर भूकंप, फटा शिवलुच ज्वालामुखी 

मॉस्को, 18 अगस्त - रूस के पूर्वी तट पर 7.0 तीव्रता वाले भूकंप के बेहद तेज झटके आए हैं। यह भूकंप इतना तेज था कि इससे रूस के शिवलुच ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया। यह ज्वालामुखी रूस के पूर्वी क्षेत्र कामचटका में लगभग 181,000 की आबादी वाले तटीय शहर पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से लगभग 280 मील दूर है। इस भूकंप और उसके बाद हुए ज्वालामुखी विस्फोट से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।