देशभर में जन्माष्टमी की धूम
नई दिल्ली, 26 अगस्त - देशभर में आज जन्माष्टमी की धूम है और इसे लेकर सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा है। खास तौर पर मथुरा और वृंदावन में भव्य समारोह की तैयारियां हैं और यहां का नजारा देखते ही बनता है। जन्माष्टमी को लेकर श्रद्धालुओं का सुबह से मंदिरों में जाना शुरू हो गया है। यूपी से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर जन्माष्टमी मनाने की तैयारी है। मथुरा और वृंदावन में खास तैयारी की गई है और यहां भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में भाव विह्लल हो रहे हैं और भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है।