देशभर में पांच दिन बंद रहेगी पासपोर्ट सेवा


नई दिल्ली, 28 अगस्त - 29 अगस्त रात 8 बजे से 2 सितंबर की सुबह तक यानी पांच दिन पूरे देश में तकनीकी रखरखाव के चलते पासपोर्ट सेवा पोर्टल बंद रहेगा। पोर्टल ने 'X' पर बताया, अगर 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच अपॉइंटमेंट मिला है तो इसे किसी दूसरी तारीख के लिए रीशेड्यूल कर लें। नए अपॉइंटमेंट के लिए इस दौरान लोग आवेदन नहीं कर सकेंगे।

#देशभर