राजस्थान: अजमेर में भारी बारिश 



अजमेर , 27 अगस्त - अजमेर में भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई।: राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में हल्की से तेज बारिश हो रही है। आधा दर्जन जिले हैं जहां लगातार अत्यधिक बारिश हो रही है। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार 27 अगस्त को भी प्रदेश के 33 जिलों (पुराने जिलों के हिसाब से) में से 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन 26 में से 14 जिले ऐसे बताए गए हैं जहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। यानी इन 14 जिलों में भारी बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है क्योंकि इस मानसूनी सीजन में वर्षाजनित कई हादसे हो चुके हैं जिनमें कई लोगों की जान जा चुकी है।