दिल्ली : व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के बीच एमसीडी वार्ड समिति चुनाव शुरू
नयी दिल्ली: 4 सितंबर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की दिल्ली वार्ड समिति के लिए चुनाव यहां बुधवार को एजेंसी के मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया।वर्ष 2022 में एमसीडी के एकीकरण के बाद काफी समय से लंबित चुनाव पहली बार हो रहा है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच राजनीतिक गतिरोध के कारण चुनाव नहीं हो सका और मामला अदालत में विचाराधीन था।