विधानसभा क्षेत्र कलायत में चुनाव को लेकर महापंचायत का आयोजन 

कलायत, 7 सितम्बर - आज हल्का कलायत के महाराणा प्रताप सामुदायिक केंद्र में चुनाव को लेकर महापंचायत हुई। महापंचायत में कलायत विधानसभा के लगभग सभी गांवों से प्रतिनिधि पहुंचे। मंच के माध्यम से सभी वक्ताओं ने भाजपा द्वारा पूर्व राज्यमंत्री को फिर से उम्मीदवार बनाए जाने पर कड़ा विरोध जताया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 36 बिरादरी की राय से सांझा उम्मीद वार चुनाव में उतारा जाए। महापंचायत में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ मतदान करने का संकल्प भी लिया गया। संदीप राणा राजौंद ने कहा कि हमने अपना पूरा जीवन भाजपा को समर्पित कर दिया था। लेकिन जब चुनाव की बात होती है तो टिकट के समय कार्यकर्ता की अनदेखी की जाती है। भाजपा के इस फैसले से दुखी हो कर यह महापंचायत बुलाई गई है। जयदीप राणा ने महापंचायत में आए हुए कलायत हल्का के सभी 66 गांव के मुख्य लोग हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि सभी लोग भाजपा द्वारा कलायत विधानसभा चुनाव के लिए कमलेश ढांडा को प्रत्याशी घोषित किया है इसका सभी आए हुए लोग विरोध करते हैं।