अपराध और बेरोज़गारी में हरियाणा देश में सबसे आगे - बजरंग पूनिया

चंडीगढ़, 23 सितंबर - हरियाणा विधानसभा चुनाव में देश के स्टार पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया सोमवार को राय विधानसभा में थे। यहां उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित किया। पूनिया ने कहा कि यहां की सड़क, स्वास्थ्य और खेल सुविधाएं बेहद खराब हैं। आज हरियाणा अपराध और बेरोज़गारी के मामले में नंबर वन राज्य बन गया है।
पुनिया ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनाने का लक्ष्य लेकर भाजपा जनता के बीच जा रही है और युवाओं को दो लाख स्थायी नौकरियां देने का वादा कर रही है। भाजपा ने युवाओं को फायर फाइटर बनाकर उनसे सरकारी नौकरी का सपना छीन लिया है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि जब 10 साल तक आपकी सरकार थी तो आपने काम नहीं किया। लेकिन अब वह वादों का पुलिंदा लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। 

#अपराध और बेरोज़गारी में हरियाणा देश में सबसे आगे - बजरंग पूनिया