जम्मू-कश्मीर में लोग लोकतंत्र से चुनकर राज कर रहे हैं- अमित शाह 

कठुआ (जम्मू-कश्मीर), 26 सितम्बर - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "राहुल गांधी ने अभी-अभी बयान दिया कि जम्मू-कश्मीर में बाहर वाले राज कर हैं। उनका इशारा हमारे उपराज्यपाल की ओर है। राहुल बाबा आपको जो भाषण लिख कर देते हैं वो आपको सच नहीं बताते हैं। जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा राष्ट्रपति शासन अगर किसी पार्टी ने डाला है तो वो कांग्रेस ने डाला है। राहुल गांधी की दादी के पिता जवाहर लाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान को देने का काम किया है। 70 साल तक इन दोनों(कांग्रेस और NC) पार्टियों ने जम्मू-कश्मीर को लोकतंत्र से दूर रखा। पीएम मोदी आए। अब पंच-सरपंच भी जीत रहे हैं, ब्लॉक के चुनाव हुए, जिले के चुनाव हुए। जम्मू-कश्मीर में लोग लोकतंत्र से चुनकर राज कर रहे हैं।