मणिपुर के मानवाधिकार कार्यकर्ता ने आत्मदाह करने की दी धमकी 

इंफाल, 26 सितम्बर - मणिपुर के मानवाधिकार कार्यकर्ता मालेम थोंगम ने बृहस्पतिवार को 10 कुकी-जो विधायकों को विधानसभा से हटाने की मांग की और मांगें पूरी न होने पर मुख्यमंत्री के बंगले के सामने आत्मदाह करने की धमकी दी। थोंगम ने दावा किया कि कुकी-जो विधायक “राज्य में संकट में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, खासकर एक अलग प्रशासन की मांग के संबंध में।”

थोंगम ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हालांकि, सरकार और राज्य भाजपा द्वारा उनके खिलाफ अभी तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गयी है। भाजपा ने भी अब तक सात विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से नहीं हटाया है (अलग प्रशासन की मांग करने के कारण)।”