बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान  

नई दिल्ली, 28 सितम्बर - बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 28 सितंबर को टीम का ऐलान किया। 15 सदस्यीय भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा है। वहीं तेज गेंदबाज मयंक यादव की टीम में सरप्राइज एंट्री हुई है। ईशान किशन को फिर निराशा हाथ लगी है और उन्हें टी20 शामिल नहीं किया गया है। भारत-बांग्लादेश के बीच. टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है। मयंक यादव पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। मयंक ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए तूफानी गेंदबाजी की थी। मयंक 150 किमी प्रति घंटे की  रफ्तार से गेंदबाजी करने की क्षमता रखते हैं। मयंक हालांकि इंजरी के चलते आईपीएल के बीच सीजन से ही बाहर हो गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हो चुके हैं। भारतीय टीम में संजू सैमसन और जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर जगह दी गई है।