कांग्रेस ने 'माइनॉरिटी अफेयर्स को मुस्लिम अफेयर्स' बनाया - किरण रिजिजू

मुंबई, 30 सितम्बर - केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो नारा लगाया उसको लेकर मैं अल्पसंख्यकों के बीच में जा रहा हूं। अल्पसंख्यक मंत्री होने के नाते यह मेरा दायित्व है। हमारे देश के 6 अल्पसंख्यक समुदाय को मैंने साफ बताया कि PM मोदी सबका साथ सबका विकास के मंत्र से चल रहे हैं। कांग्रेस ने 'माइनॉरिटी अफेयर्स को मुस्लिम अफेयर्स' बनाया उस छवि को भी हम दूर करना चाहते हैं। हम सभी समुदाय को साथ लेकर चलने का काम कर रहे हैं। सब बराबर हैं सब भारतीय हैं।