मुंबई में व्यक्ति ने अटल सेतु पुल से समुद्र में छलांग लगाई, तलाश अभियान जारी
मुंबई, 30 सितम्बर - मुंबई के ट्रांस-हार्बर अटल सेतु पुल पर सोमवार को एक व्यक्ति ने कार खड़ी कर कथित तौर पर समुद्र में छलांग लगा दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे सेवरी में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने व्यक्ति की तलाश एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि व्यक्ति एक ‘एसयूवी’ कार में सवार होकर पुल पर पहुंचा, उसने कार एक साइनबोर्ड के पास खड़ी की और समुद्र में छलांग लगा दी।