गडकरी ने ‘लाडकी बहिन योजना’ को लेकर अपनी ही सरकार पर कसा तंज, विपक्ष हमलावर


मुंबई 1 अक्टूबर  केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वंचित महिलाओं को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने वाली महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘लाडकी बहिन योजना’ अन्य क्षेत्रों में सब्सिडी के समय पर भुगतान को प्रभावित कर सकती है।उन्होंने सरकार को ‘‘विषकन्या’’ बताया और कहा कि चाहे किसी भी राजनीतिक पार्टी की सरकार हो, इसे दूर रखा जाना चाहिए।