गांव कौड़े में 2 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान  

घुमान (गुरदासपुर), 15 अक्टूबर (बंमराह) - श्री हरगोबिंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कौड़े में दोपहर 2 बजे तक 58 प्रतिशत वोट पड़े। लोग लंबी कतारों में खड़े होकर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। 

#गांव कौड़े में 2 बजे तक 58 प्रतिशत मतदान