ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने 'ऐतिहासिक जीत' पर ट्रंप को दी बधाई
नई दिल्ली, 6 नवंबर - ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अमेरिका का राष्ट्रपति चुने पर डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक संदेश साझा करते हुए लिखा, 'निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक जीत पर बधाई।' स्टार्मर ने ब्रिटेन और अमेरिका के विशेष संबंधों पर जोर देते हुए कहा, 'सबसे करीबी सहयोगी के रूप में, हम अपने साझा मूल्यों की रक्षा के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।' उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि साझेदारी आर्थिक विकास और सुरक्षा से लेकर नवाचार और प्रौद्योगिकी तक के क्षेत्रों में फलेगी-फूलेगी, जिससे 'आने वाले वर्षों में अटलांटिक के दोनों किनारों' पर समृद्धि सुनिश्चित होगी।
#ब्रिटेन
# प्रधानमंत्री