वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल का बयान 

भुवनेश्वर (ओडिशा), 10 नवंबर - वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने कहा, "संसद सत्र के दौरान भी ऐसा कभी नहीं होता कि हर सत्र की बहस के दौरान सभी सांसद मौजूद हों। जेपीसी के अध्ययन दौरे का उद्देश्य यह नहीं है कि सभी सदस्य मौजूद हैं या नहीं। इसका उद्देश्य यह है कि जिस राज्य में वे जाते हैं वहां की प्रशासन, वक्फ बोर्ड, अल्पसंख्यक आयोग और वहां के सभी हितधारकों को सुनने का मौका देना है। वे मौजूद सांसदों के सामने अपने विचार रखते हैं। अध्ययन दौरे अनौपचारिक चर्चा का एक साधन हैं और इसके लिए कोरम की कोई आवश्यकता नहीं होती। 

#वक्फ संशोधन विधेयक
# जगदंबिका पाल