संभल में कल जुमे की नमाज के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संभल (उत्तर प्रदेश), 28 नवंबर - उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में गत रविवार को शाही जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने जुमे (शुक्रवार) की नमाज से एक दिन पहले बृहस्पतिवार को मस्जिद के पास के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। संभल में कल जुमे की नमाज के साथ-साथ जामा मस्जिद की सर्वेक्षण रिपोर्ट भी अदालत में पेश की जानी है। इसे लेकर मुस्लिम और हिंदू पक्ष के वकीलों ने तैयारी पूरी कर ली है। संभल शहर में जनजीवन पटरी पर आ रहा है। लोगों में सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिये बृहस्पतिवार को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस दल ने व्यस्त बाजारों में गश्त किया। रविवार को हुई हिंसा के बाद संभल नगर की ज्यादातर दुकानें पहली बार खुली। एएसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से शांतिपूर्ण और सामान्य है।  

#संभल
# जुमे की नमाज
# पुलिस
# फ्लैग मार्च