संभल में शांति कायम है :SP के.के. बिश्नोई
नई दिल्ली, 4 दिसंबर - संभल SP के.के. बिश्नोई ने कहा, "...संभल में शांति कायम है। प्रशासन और पुलिस ने घटना वाले दिन से ही शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास किया है... फिलहाल हमारे पास PAC और RAF की 10 कंपनियां हैं, जिनका इस्तेमाल रोजाना गश्त और सभी महत्वपूर्ण जगहों पर शांति बनाए रखने के लिए किया जाता है... फिलहाल संभल में शांति है। DM द्वारा पारित 163 BNSS के आदेश के आलोक में 10 दिसंबर तक हम सभी जनप्रतिनिधियों से शांति बनाए रखने में सहयोग करने का अनुरोध करते हैं। 10 तारीख के बाद समीक्षा की जाएगी कि संभल में शांति बनी हुई है या नहीं, उसके बाद फैसला लिया जाएगा..."
# संभल