यूपी में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए: चन्द्र शेखर आज़ाद


नई दिल्ली, 4 दिसंबर - नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी - कांशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आज़ाद ने कहा, " राहुल गांधी को संभल जाने देना चाहिए था। मैं खुद जाना चाहता था लेकिन सरकार ने रोक दिया क्योंकि वहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। हम लगातार अनुमति के लिए अर्जी दे रहे हैं । अगर हम नहीं जाएंगे तो हमें वहां की जानकारी कैसे मिलेगी...भाजपा और कांग्रेस जब भी अपने राज्य में सत्ता में होती है तो वे इसी प्रकार दिखाई देते हैं।  संविधान सबको अधिकार देता है और उसका पालन होना चाहिए...संभल की हालत अब अच्छी नहीं है। हम लोग चिंता में हैं लगातार सदन में कोशिश कर रहे कि संभल पर चर्चा हो..मैं तो कहता हूं कि यूपी में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।"

#यूपी में राष्ट्रपति शासन