नगर परिषद बलाचौर चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन

बलाचौर, 8 दिसंबर (दीदार सिंह बलाचौरिया) - नगर परिषद चुनावों के मद्देनजर 'आप' ने नगर परिषद बलाचौर के लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया। जिसमें मंत्री/प्रभारी लाल चंद कटारूचक्क, जोन उपाध्यक्ष जसवीर सिंह राजा, सांसद मालविंदर सिंह कंग, हलका विधायक बीबी संतोष कटारिया, जोन प्रदेश सचिव राजविंदर कौर थियाड़ा, ज़िला प्रभारी सतनाम सिंह जलालपुर और चेयरमैन गगन अग्निहोत्री और शिवकरण चेची को शामिल किया गया है। 

#बलाचौर
# चुनाव