शंभू बॉर्डर से कुछ ही देर में तीसरी बार किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे
शंभू, 14 दिसंबर- हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर से कुछ ही देर में तीसरी बार किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे। यहां से 101 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना होगा. हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए हैं. इससे पहले भी हरियाणा पुलिस दो बार किसानों को बॉर्डर से लौटा चुकी है. कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया भी आज शंभू बॉर्डर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा तरना दल के निहंग भी वहां पहुंच गए हैं. पंजाब की तरफ 10 सरकारी एंबुलेंस तैनात की गई हैं.
#शंभू बॉर्डर