प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधारशिला रखेग रखेंगे : मोहन यादव
खजुराहो,25 दिसंबर - छतरपुर: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर कई प्रमुख विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखे जाने पर कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी ने सपना देखा था कि यहां कभी सूखा न पड़े और पानी की पर्याप्त उपलब्धता हो... यहां हमेशा पानी की बहुत किल्लत रहती थी... कांग्रेस के लोग आते थे और झूठे वादे करते थे लेकिन बुंदेलखंड को कभी कोई पैकेज नहीं दिया। मैं आपको धन्यवाद देता हूं कि आपने हमें दो पैकेज दिए... इससे चंबल, मालवा, रायसेन, विदिशा, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, सागर के पूरे क्षेत्र को पीने का पानी मिलेगा। लोगों को पानी के लिए जो परेशानी होती थी वह दूर होगी, उद्योग बढ़ेंगे..."
#प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी