हम सकुशल बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं:SDM ब्रजेश चौधरी
कोटपुतली, 25 दिसंबर - राजस्थान: कोटपुतली SDM ब्रजेश चौधरी ने कहा, "बचाव अभियान जारी है। हम सकुशल बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पूरी कोशिश है कि जल्द से जल्द बच्ची को निकाला जाए... प्लान A और प्लान B दोनों समानांतर रूप से चल रहे हैं..."
#:SDM ब्रजेश चौधरी