केंद्रीय गृह मंत्रालय ने TB को खत्म करने के तहत गहन अभियान आयोजित करने को कहा
नई दिल्ली, 9 जनवरी - केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (UT) को पत्र लिखकर कहा है कि वे भारत से तपेदिक (TB) को खत्म करने की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता के तहत जेलों और सुधार संस्थानों में तपेदिक (TB) उन्मूलन पर 100 दिनों का गहन अभियान आयोजित करें।
#केंद्रीय गृह मंत्रालय ने TB को खत्म करने के तहत गहन अभियान आयोजित करने को कहा