आज अमर शहीद हेमू कालाणी जी का बलिदान दिवस है:मोहन यादव
उज्जैन, 21 जनवरी - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज अमर शहीद हेमू कालाणी जी का बलिदान दिवस है... मेरे मन में इस बात का संतोष भी है कि हमने बलिदानियों का स्मरण करने का संकल्प लिया है। हमने यह स्थान बनाया है। यह हमारी गौरवशाली परंपरा है कि हम अपने अतीत के उस गौरवशाली पृष्ट को समाज के सामने लाए... हमारे समाज को कभी उन दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को नहीं भूलना चाहिए... मैं उम्मीद करता हूं कि इस स्थान से परमात्मा लगाव बनाएं रखे..."
#अमर शहीद हेमू कालाणी