76वें गणतंत्र दिवस पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज 

श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), 26 जनवरी - 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है। आज मैं जम्मू-कश्मीर की जनता, मेरे नेता फारूक अब्दुल्ला और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे इस बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराने का मौका दिया। आज 6 साल के बाद एक राजनीतिक सरकार फिर से यहां झंडा फहरा रही है। जम्मू-कश्मीर की जनता को बधाई, देश को बधाई। हमने इस संविधान के तहत जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा मांगा है। जहां तक ​​विशेष दर्जे की बात है तो ये हमारी मांग है और हमेशा रहेगी। 

#गणतंत्र दिवस
# जम्मू-कश्मीर
# सुरिंदर चौधरी