दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी- सीएम धामी
देहरादून, 4 फरवरी - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने Delhi Election 2025 पर कहा, "इस बार दिल्ली में परिवर्तन की लहर है। पिछले 10 सालों में आपदा सरकार ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो सब खोखले साबित हुए। 10 सालों में वहां कोई खास काम नहीं हुआ। यमुना जी साफ नहीं हुई, दिल्ली प्रदूषण मुक्त नहीं हुई। भ्रष्टाचार के मामलों में उनके मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद सभी जेल जा चुके हैं और कोर्ट में अभी भी केस चल रहे हैं। निश्चित तौर पर आज देश में लोग डबल इंजन वाली सरकारों को प्राथमिकता दे रहे हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी।
#दिल्ली
# भारतीय जनता पार्टी
# सीएम धामी