मुकेश अंबानी ने 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में कहा, ममता दीदी के नेतृत्व में बंगाल का मतलब है व्यापार

कोलकाता, 5 फरवरी - रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में कहा, "यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे यहां 8वें बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में शामिल होने का मौका मिला है। आज बंगाल का मतलब है ऊंची दृष्टि, महान महत्वाकांक्षा, कुशल कार्यान्वयन। ममता दीदी के नेतृत्व में बंगाल का मतलब है व्यापार। 

#मुकेश अंबानी
# बंगाल
# ग्लोबल बिजनेस समिट