IND vs ENG : इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरू
नई दिल्ली, 9 फरवरी -तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा है। मैच में इंग्लैड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया में विराट कोहली की वापसी हुई। वहीं वरुण चक्रवर्ती को वनडे में डेब्यू का मौका मिला है। इसके अलावा इंग्लैंड ने भी टीम में दो बदलाव किए हैं। वहीं रोहित शर्मा अगुवाई में टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह दूसरे मुकाबले में जीत हासिल कर 2-0 की अजेय बढ़त अपने नाम करें। दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली भी वापसी होने वाली है।
#इंग्लैंड