बुमराह के बाहर होने से टीम को लगा झटका


नई दिल्ली, 12 फरवरी -  चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम सीरीज है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वह तभी से कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं। पीठ में चोट के कारण उन्हें फाइनल टीम में जगह नहीं मिली है। तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी से भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है।

#बुमराह