आज चलेंगी अधिक स्पेशल गाड़ियां, लेकिन महाबोधि समेत चार ट्रेनें रहेंगी निरस्त


प्रयागराज , 12 फरवरी -   माघी पूर्णिमा के मौके पर ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने महाबोधि समेत चार ट्रेनों को जहां निरस्त किया है तो कुछ का रूट भी बदला है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को निरस्त किया है उसमें  12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 22466 आनंद विहार- मधुपुर हमसफर और 12398 नई दिल्ली- गया के नाम शामिल है। इसके अलावा 13 फरवरी को 22465 मधुपुर- आनंद विहार हमसफर और 12368 नई दिल्ली -भागलपुर भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा  ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर 12 फरवरी को चलेगी। इसी तरह 15484 महानंदा एक्सप्रेस का  संचालन कानपुर सेंट्रल-लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर और बीकानेर गुवाहाटी भी कानपुर सेंट्रल -लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर होकर जाएंगी। 

#प्रयागराज