भारत-पाक सीमा के पास बीएसएफ को करोड़ों रुपये की हेरोइन और पिस्तौल बरामद 

फिरोजपुर, 1 मार्च (कुलबीर सिंह सोढी) - भारत-पाक सीमा के नजदीक बीएसएफ की खुफिया विंग को सीमा क्षेत्र के नजदीक गांव टेडी वाला के खेतों में संदिग्ध वस्तुएं होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बीएसएफ द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान सतलुज नदी के नजदीक 1 पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन 590 ग्राम) और 1 ग्लॉक पिस्तौल बरामद करने में सफलता मिली है। बीएसएफ द्वारा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

#भारत
# बीएसएफ