भारत को बड़ा झटका, विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट 

दुबई, 4 मार्च - भारतीय टीम को विराट कोहली के रूप में 5वां झटका लगा है। कोहली 98 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 43 ओवर की समाप्ति तक पांच विकेट पर 226 रन बना लिए हैं और उसे अभी जीत के लिए 42 गेंदों पर 39 रनों की ज़रूरत है। फिलहाल क्रीज पर KL Rahul और Hardik Pandya मौजूद हैं।

#भारत को बड़ा झटका
# विराट कोहली 84 रन बनाकर आउट