आयकर विधेयक 2025 पर भाजपा नेता सीटी रवि का बयान
बेंगलुरु (कर्नाटक), 6 मार्च - आयकर विधेयक 2025 पर भाजपा नेता सीटी रवि ने कहा, "कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में 2 लाख रुपये सालाना आय वाले लोगों को भी आयकर देना पड़ता था। यह विधेयक लोगों के कारोबार पर नज़र रखेगा और इस बात पर भी नज़र रखेगा कि वे आयकर देते हैं या नहीं। (आयकर) चोरी करने वालों को क्लीन चिट नहीं दी जा सकती। केवल उन लोगों को डरने की ज़रूरत है जो (अपना कर नहीं देते)।
#आयकर विधेयक
# भाजपा
# सीटी रवि