शराब के ठेके पर बाइक सवार दो बदमाशों ने की फाय/रिंग, एक कर्मचारी घा/यल
यमुनानगर, 11 मार्च - यमुनानगर में आज दिन दहाड़े जगाधरी बस स्टैंड के पास शराब के ठेके पर बाइक सवार दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जवाब में जब ठेके के सिक्योरिटी गार्ड ने फायर किया तो बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। हालांकि फायरिंग के दौरान एक गोली सिक्योरिटी गार्ड की कनपटी को छूते हुए आगे निकल गई। दिन दहाड़े हुई इस घटना के बाद मौके पर पुलिस की कई टीमें पहुंच गई। घायल गार्ड को अस्पताल में दाखिल कर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल घटना के बाद शराब के ठेकेदारों में भी हड़कंप मचा हुआ है मौके पर जांच करने पहुंचे डीएसपी और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए यह तो बता दिया कि बदमाश यहां पर फायरिंग करने आए थे लेकिन क्या ठेकेदारों को इससे पहले कोई धमकी भरी कॉल आई थी या फिर कोई रंजिश का मामला था इस पर कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है लेकिन आए दिन शहर में इस प्रकार गोलियां चलने से यह तो बात साफ है कि यमुनानगर की करूं व्यवस्था पर इन दोनों सवाल उठना भी लाजमी है।