ट्रंप का 4 देशों के खिलाफ बड़ा एक्शन, 5 लाख लोगों का छीना लीगल स्टेटस, छोड़ना पड़ेगा अमेरिका
नई दिल्ली, 22 मार्च -डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बड़ा ऐलान किया है। इसके मुताबिक, वह संयुक्त राज्य अमेरिका में क्यूबाई, हैती, निकारागुआ और वेनेज़ुएला के कानूनी संरक्षण को रद्द करेगा। इस फैसले की वजह से संभवतः 530,000 लोगों को करीब एक महीने के अंदर अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों पर लगातार कार्रवाई तेज कर रहे हैं। इन चार देशों के अप्रवासी अक्टूबर 2022 में फाइनेंसियल स्पॉन्सर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में आए थे। इन्हें अमेरिका में रहने और काम करने के लिए दो साल का परमिट दिया गया था। अब होमलैंड सुरक्षा विभाग ने कहा है कि ऐसे लोग 24 अप्रैल को संघीय रजिस्टर में नोटिस प्रकाशित होने के 30 दिन बाद अपने लीगल स्टेटस को गंवा देंगे।