लोकसभा: हम हर हाल में संविधान की रक्षा करेंगे:मल्लिकार्जुन खरगे
नई दिल्ली, 24 मार्च -भारी हंगामे के बीच मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि कोई भी संविधान नहीं बदल सकता। हम हर हाल में संविधान की रक्षा करेंगे। हालांकि, कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण देने पर केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और किरेन रिजिजू ने खरगे से कांग्रेस का रुख साफ करने को कहा। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का अपमान किया है। कांग्रेस ने बाबासाहब का अपमान किया है। उनके उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने विधानसभा में कहा कि मुस्लिम आरक्षण के लिए अगर संविधान बदलना पड़े तो हम पीछे नहीं हटेंगे। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
# लोकसभा
#मल्लिकार्जुन खरगे