पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि देने के बाद अनुराग ठाकुर ने दिया बयान 

भुवनेश्वर, 28 मार्च - पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. देबेंद्र प्रधान को श्रद्धांजलि देने के बाद भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी ने एक ऐसे वरिष्ठ नेता को खोया है जिन्होंने न केवल ओडिशा बल्कि पूरे देश में बीजेपी के लिए काम किया। स्वर्गीय डॉ. देबेंद्र प्रधान जी के जाने से जहां एक और भाई धर्मेंद्र प्रधान जी और उनके परिवार को क्षति पहुंची है, वहीं पूरे देश और भारतीय जनता पार्टी को क्षति पहुंची है। एक लंबा जीवन, एक साफ-सुथरा, ईमानदार जीवन और एक ऐसा जीवन जो समाज, संगठन और ओडिशा के लिए समर्पित था। आज एक ऐसा नेता, एक ऐसा वरिष्ठ जन हमें छोड़कर गए हैं। जिसकी क्षति को पूरा करना असंभव है। इस दुख की घड़ी में हम प्रधान साहब के पूरे परिवार के साथ हैं।

#डॉ. देबेंद्र प्रधान
# श्रद्धांजलि
# अनुराग ठाकुर