इंडियन प्रीमियर लीग 2025 :दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स की भिड़ंत चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से 


नई दिल्ली, 30 मार्च -  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज 30 मार्च सुपर संडे को दूसरा डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी। वहीं, आज का दूसरा मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जिसमें राजस्‍थान रॉयल्‍स की भिड़ंत चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से होगी। क्रिकेट फैंस इन मैचों का लुत्‍फ अलग-अलग समय पर उठा सकेंगे।सुपर संडे में आज पहला मुकाबला दिल्‍ली कैपिटल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। इस मैच में सबकी नजर एक बार फिर हैदराबाद के बल्‍लेबाजों पर होंगी, जो कि बड़े स्‍कोर के लिए जाने जाते हैं। इस मैच में सबसे खास पल होगा जब ट्रैविस हेड अपने देश के स्‍टार पेसर मिचेल स्‍टार्क के सामने होंगे। इस मुकाबले का टॉस भारतीय समयानुसार, दोपहर 3 बजे होगा।

#इंडियन प्रीमियर लीग