बिहार: चैती छठ के अवसर पर दानापुर में उषा अर्घ्य अर्पित किया

 
पटना , 4 अप्रैल चैती छठ के अवसर पर दानापुर में श्रद्धालुओं ने उषा अर्घ्य अर्पित किया .   छठ पूजा हिंदू धर्म का खास पर्व है, जिसे साल में दो बार मनाया जाता है. कार्तिक मास के साथ ही चैत्र महीने में भी छठ पूजा होती है. इसे चैती छठ के नाम से जाना जाता है. छठ पूजा का पर्व भगवान भास्कर (सूर्य देव) और देवी षष्ठी (छठी मैया) की पूजा के लिए समर्पित होता है.1 अप्रैल 2025 से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक चलता है.

#उषा अर्घ्य चैती छठ