अनाज मंडी खन्ना में गेहूं की आवक शुरू
खन्ना, 8 अप्रैल (हरजिन्दर सिंह लाल) - एशिया की सबसे बड़ी अनाज मंडी खन्ना में आज गेहूं की आवक शुरू हो गई है। मंडी में गेहूं लेकर आए किसान परमजीत सिंह व अवतार सिंह रायपुर चोपदारों ने बताया कि इस बार गेहूं की पैदावार पिछले साल से बेहतर 23 से 24 क्विंटल होने की उम्मीद है तथा गेहूं की गुणवत्ता भी अच्छी रहेगी। मंडी सचिव कमलदीप सिंह मान ने बताया कि मंडी की पहली नीलामी आज शाम करीब चार बजे होगी। इस अवसर पर मंडी प्रबंधक, मंडी सुपरवाइजर दीपक चांदले, ए.आर. रणजीत सिंह उपस्थित थे।
#अनाज मंडी खन्ना