नृपेन्द्र मिश्रा ने श्रीराम मंदिर परिसर में स्थापित संत तुलसीदास की प्रतिमा का किया लोकार्पण
अयोध्या (उत्तर प्रदेश), 15 अप्रैल - अयोध्या, श्रीराम जन्मभूमि में मन्दिर निर्माण का कार्य समापन की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। वहीं अब परिसर के प्रवेश द्वार के प्रांगण में संत तुलसीदास की प्रतिमा का लोकार्पण हो रहा है। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा पंडितों के साथ इस कार्यक्रम को पूरा कर रहे हैं। सभी में इसके प्रति उत्साह देखने को मिल रहा है। बात करें तुलसीदास की प्रतिमा की तो ये इतनी सुंदर है कि हर किसी को मोह लेगी।
#नृपेन्द्र मिश्रा
# श्रीराम मंदिर परिसर
# संत तुलसीदास