4 ज़िलों में नक्सलियों को समेटकर रख देने में CRPF का बहुत बड़ा योगदान - अमित शाह
नीमच (मध्य प्रदेश), 17 अप्रैल - 86वें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दिवस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पशुपति से तिरुपति का हौसला रखने वाले दुर्दांत नक्सलियों को आज 4 जिलों में समेटकर रख देने में CRPF का बहुत बड़ा योगदान है। CRPF की स्थापना और उसका ध्वज देने का काम महान सरदार वल्लभभाई पटेल ने किया है।
#4 ज़िलों में नक्सलियों को समेटकर रख देने में CRPF का बहुत बड़ा योगदान - अमित शाह