बालाघाट, मध्य प्रदेश :4 महिला नक्सली  को ढेर


बालाघाट, 26 अप्रैल - बालाघाट, मध्य प्रदेश: SP नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा, "कान्हा नेशनल पार्क के सुपखार वन रेंज में हमारे जवानों ने 4 महिला नक्सलियों को ढेर करने में सफलता हासिल की है...इनपर 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था...मध्य प्रदेश में पहले से निरंतर कार्रवाई चल रही थीं और अब हम अपने अभियान में बहुत तेजी लाए हैं...हमारा अभियान निरंतर जारी रहेगा...हमारी अपील है कि यदि कोई नक्सली सरेंडर करना चाहता है तो वो सरकार का साथ दे..."

#बालाघाट
# मध्य प्रदेश